![]() |
SAMARTH BAL MANDIR A School of Excellence |
MAIL ID- info@sbmschool.co.in |
जिस छात्र ने Assignment / Test का Roll no. नहीं लिया है वह जल्द से जल्द अपना Roll no. लें एवं assignment जमा करें | आनंद नगर के छात्र प्रात : 9 से 12 के बीच A block विद्यालय में आकर Roll no. ले सकते हैं एवं जीवाजीगंज के छात्र प्रात: 8:30 से 11 के बीच जीवाजीगंज विद्यालय से ले सकते हैं | छात्र के द्वारा ऑनलाइन classes join न करने की स्थिति में भी शुल्क देय है | हर माह कक्षा 1 से 11 तक की Online assignment परीक्षा होगी| Online assignment परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य हैं | शासन के निर्देशनुसार इस वर्ष परीक्षा न होने की स्थिति में आन्तरिक मूल्यांकन (assignment) के आधार पर ही छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा | कक्षा 9 से 11 में छात्रों का माध्यमिक शिक्षा मण्डल , भोपाल में प्रतिवर्ष नामांकन करवाना अनिवार्य होता है | इस हेतु छात्र की पिछली कक्षा की मार्कशीट की छायाप्रति तथा 3 रंगीन फोटो ( सफ़ेद background ) जिस पर छात्र का नाम व् फोटो खिंचवाने की दिनांक अंकित हो के साथ form भरना होता है | कृपया उक्त कार्य जुलाई माह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें | विद्यालय द्वारा नियमित छात्रों से मासिक शिक्षण शुल्क तथा परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का कोई hidden fee नहीं ली जाती है | इसके अतिरिक्त छात्रों को केवल ( कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में नामांकन शुल्क , ग्राहता शुल्क तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में बोर्ड परीक्षा फीस ) जो भी शासन द्वारा ली जाती है देय है | प्रिय अभिभावक , Original Documents देते या वापस लेते समय कृपया प्राप्ति अवश्य लें एवं दें | प्राप्ति न लेने की स्थिति में यदि कोई original document भूलवस खो जाता हैं तो इसका पूरा दायित्व आपका होगा | * All the students are here by informed that please submit your ( Aadhar Card No, SSSMID No, And Bank Pass Book Photocopy ) in the school office as soon as possible. if you submitted please ignore it.
|
Developed By - Er Manoj Singh Kushwah(Cont. - 9907499339)